मुनरो ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज 2012 में किया था। वो 2015-16 तक टीम के नियमित सदस्य नहीं थे, पर उन्होने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह बनाई और अब को टीम के लिए टी-20 में नंबर 3 पर खेलते हैं। हालांकि उन्होने अबतक सिर्फ 25 पारियाँ ही खेली हैं, जिसमे उन्होने 500 रन बनाए हैं और उसमे 31 छक्के भी शामिल हैं। उनका प्रति इनिंग्स छक्के मरने की औसत 1.24 हैं। उनके खतरनाक बल्लेबाज़ी की झलक तो श्रीलंका ने ईडन पार्क में देखी था, जहां उन्होने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया था।
Edited by Staff Editor