इस लिस्ट में एक और न्यूज़ीलैंड का खिलाड़ी और वो भी छटे स्थान पर। मार्टिन गुप्टिल टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होने पिछले 18 महीनों में खुद को लिमिटिड ओवर्स में खतरनाक ओपनर के तौर पर पेश किया हैं। उन्होने 59 पारियों में 76 छक्के लगाए हैं और उनकी प्रति पारी छक्के मरने की औसत 1.29 हैं। वो टॉप 5 में जगह बनाने से चूक गए। हालांकि जिस फॉर्म में वो अभी हैं, ऐसा लगता नहीं उन्हें ज्यादा वक्त लगेगा, इस लिस्ट में ऊपर जाने में।
Edited by Staff Editor