शेन वॉटसन के युवराज से ज्यादा छक्के हैं, लेकिन वो इस लिस्ट में युवी से इसलिए ऊपर हैं क्योंकि उनका प्रति पारी छक्के मारने की औसत युवराज से अच्छी है। उनकी औसत जहां 1.482 है, तो वही युवी की 1.479 हैं। वो इस जनरेशन के सबसे अच्छे ऑल राउंडर में से एक हैं, हालांकि वो अपने पूरे करियर में चोट से परेशान रहे। उन्होंने अपने करियर में 56 पारियों में 83 छक्के लगाए हैं और उनकी औसत 1.48 की रही हैं। यह दिखाता हैं कि उन्हें शॉर्ट फॉर्मेट में खेलना कितना पसंद हैं। हालांकि वो इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ऊपर नहीं हैं।
Edited by Staff Editor