#1 यूनिस ख़ान

यूनिस खान पाकिस्तान के सबसे सधे हुए बल्लेबाजों में से एक थे। अपने करियर में यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए कई अहम पारियां खेली लेकिन साल 2017 में यूनिस खान ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया और संन्यास ले लिया। यूनिस खान ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक लगा दिया था। अपने क्रिकेट करियर में यूनिस खान ने 118 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 52.06 की औसत से 10099 रन बनाए। इसमें यूनिस खान के नाम 34 शतक भी दर्ज हैं। इसके अलावा उनके नाम टेस्ट में 5 दोहरे शतक और 1 तिहरा शतक भी दर्ज है। वहीं एकदिवसीय मैचों में यूनिस खान ने 265 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 31.25 की औसत से 7249 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान टेस्ट और एकदिवसीय दोनों ही फॉर्मेट में गेंदबाजों की नाक में दम करने का माद्दा रखते थे। हालांकि टी20 क्रिकेट में यूनिस खान ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। टी20 में यूनिस खान ने 25 मैच खेले और 22.1 की औसत से 442 बनाए। हालांकि अपनी कप्तानी में उन्होंने पाकिस्तानी टीम को साल 2009 में आईसीसी टी20 विश्व कप का विजेता जरूर बना दिया था। इसके साथ ही अपने करियर में यूनिस खान ने 286 कैच भी लपके हैं। लेखक: रवि त्रिवेदी अनुवादक: हिमांशु कोठारी