#9 ल्यूक रोंची
ल्यूक रोंची एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। ल्यूक रोंची ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से की थी। ल्यूक रोंची अपने आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपने चौथे एकदिवसीय मैच में ही उन्होंने 28 गेंदों में 64 रन बनाकर अपनी इस आक्रामक शैली का परिचय दे दिया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वो इसके अलावा कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। साल 2012 में ल्यूक रोंची अपने जन्म स्थान न्यूजीलैंड वापस चले गए और वहां से अपने करियर को एक नई शुरुआत देनी चाही। एक साल के बाद साल 2013 में ल्यूक रोंची न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने के योग्य हो गए। 36 वर्षीय ल्यूक रोंची ने साल 2017 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने करियर में उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 1397 रन और टी20 मैचों में 359 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर भी ल्यूक रोंची काफी सफल साबित हुए। उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए अपने करियर में 134 कैच लपके।