#8 ड्वेन स्मिथ
ड्वेन स्मिथ वेस्टइंडीज़ के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक थे। अपने पदार्पण मैच में ड्वेन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसे समय में आक्रामक शतक लगा दिया जब वेस्ट इंडीज की टीम मुश्किल हालात में थी। एकदविसीय मैचों में ड्वेन स्मिथ जहां टीम का प्रमुख हिस्सा थे तो वहीं उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। आक्रामक शैली के लिए पहचाने जाने वाले ड्वेन स्मिथ ने 105 एकदिवसीय मैच खेले और 18.57 की औसत से 1560 रन बनाए। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 92.69 रही। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 5.02 की इकॉनोमी रेट ने 61 विकेट झटके हैं। अपने करियर में खेले गए 33 टी20 मुकाबले में ड्वेन स्मिथ ने 18.18 की औसत और 122.78 की स्ट्राइक रेट से 582 रन बनाए हैं। वहीं साल 2015 से वेस्ट इंडीज के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेलने के चलते ड्वेन स्मिथ ने इस साल अपने करियर का अंत करने का फैसला लिया।