साल 2017 में इन टॉप 10 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

N MANGAL

#7 दक्षिण अफ़्रीका की 'कोलकप तिकड़ी'

SA KOLPAK

सितंबर 2016 में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक संशोधित चयन नीति की घोषण की जिसमें हर मैच के लिए शुरुआती 11 में कम से कम 6 अश्वेत खिलाड़ियों का चयन किए जाने की बात कही गई थी। इनमें कम से कम दो अश्वेत अफ्रीकियों को भी टीम में शामिल किया जाना था। इस निर्णय के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों का एक तबका काफी भयभीत हो गया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम का ये भय अंत में सच साबित हुआ और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी काइल एबॉट, रिली रुसो और डेविड वीज़े ने इंग्लिश काउंटी के साथ कोलपक डील साइन कर ली। इस डील के साथ ही वो प्रभावी ढंग से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो गए। इन तीन में एबॉट एक नियमित खिलाड़ी के रूप में दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा थे। इस फैसले के कारण दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने खिलाड़ियों के जरिए लिए गए इस फैसले की आलोचना भी की थी और उन पर आरोप भी लगाया था कि वे प्रबंधन के साथ इमानदार नहीं हैं। वहीं कप्तान फ़ैफ़ डू प्लेसी ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से आगे से ऐसे हालात रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की अपील की थी।

App download animated image Get the free App now