साल 2017 में इन टॉप 10 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

N MANGAL

#6 सईद अजमल

Ad
S AJMAL

इस साल नवंबर 2017 में पाकिस्तान के सईद अजमल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। सईद अजमल ने अपने करियर में गेंदबाजी के दौरान कई विकेट झटके, अपने करियर के दौरान सईद अजमल के गेंदबाजी एक्शन पर भी काफी सवाल उठे। 40 वर्षीय सईद अजमल ने अपने करियर में 113 वनडे मुकाबले खेले। इम मुकाबलों में सईद अजमल ने 4.18 की इकॉनोमी रेट से 184 विकेट अपने नाम किए। वहीं उनके नाम एकदिवसीय मैचों में 324 रन दर्ज हैं। इसके अलाव टेस्ट मैचों में भी सईद अजमल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 टेस्ट खेले। इनमें उन्होंने 2.59 इकॉनोमी रेट से 178 विकेट अपने नाम किए। टी20 मैचों में भी सईद अजमल की गेंदबाजी अच्छी रही। अपने टी20 करियर में सईद अजमल ने 6.36 की इकॉनोमी रेट से 85 विकेट हासिल किए। साल 2009 में पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप को अपने नाम किया था। सईद अजमल की गेंदबाजी ने इस टूर्नामेंट में टीम की जीत के लिए अहम योगदान दिया था। साल 2010 के आईसीसी टी20 विश्व कप और साल 2011 के आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सईद अजमल भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे। साल 2012 की शुरुआत में, जब पाकिस्तान ने यूएई में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया था तो उस सीरीज में सईद अजमल ने अपनी गेंदबाजी के बूते इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया था। इस सीरीज में सईद अजमल ने 24 विकेट अपने नाम किए थे और पाकिस्तान के 3-0 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications