#5 एडम वोजेस
एडम वोजेस पिछले दो सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए फॉर्म में खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। साल 2004-05 सीजन के दौरान एडम वोजेस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक लिस्ट ए गेम में 62 गेंदों में शतक जड़ा था। साल 2006/07 एशेज के लिए उनका टीम में चयन किया गया लेकिन वो एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से कोई मैच नहीं खेल पाए। साल 2007 में एडम वोजेस ने अपने टी20 और एकदिवसीय मैचों में पदार्पण किया। हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं दिए और साल 2007 से साल 2013 के बीच उन्होंने केवल 31 एकदिवसीय और 7 टी20 मुकाबले ही खेले। एकदिवसीय और टी20 मैचों में साल 2013 के बाद मौके नहीं मिलने के चलते साल 2015 में 35 की उम्र में उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण किया। इस मौके का उन्होंने जमकर फायदा उठाया और अपने डेब्यू टेस्ट मैच में नाबाद शतकीय पारी को अंजाम दे दिया। इसके साथ ही वो अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। अपने टेस्ट करियर में एडम ने 20 टेस्ट मैच खेले। इनमें उन्होंने 61.88 की औसत से 1485 रन बनाए। इनमें 5 शतक भी शामिल है। साथ ही उनके नाम 2 दोहरे शतक भी टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हैं। साल 2017 में एडम वोजेस ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।