#2 आशीष नेहरा

साल 2017 में भारतीय टीम से गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आशीष नेहरा का करियर चोटों से भरा रहा। अपनी चोटों के कारण आशीष नेहरा काफी बार टीम से अंदर बाहर होते रहे लेकिन उन्होंने इनसे हार नहीं मानी। एक इंटरव्यू में आशीष नेहरा ने कहा था कि अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्हें 12 सर्जरियों से गुजरना पड़ा। उनका कहना था कि चोटों की वजह से वे कभी भी मायूस नहीं हुए और भारत के लिए खेलने से बड़ा उनके लिए दूसरा कोई भी प्रेरणास्त्रोत नहीं था। अपनी घातक गेंदबाजी के कारण आशीष नेहरा विपक्षी बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर देते थे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका में खेले गए 2003 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उनका 6/23 का प्रदर्शन भी काफी यादगार रहा। चोटों की वजह से आशीष नेहरा साल 2005 और 2009 में टीम से दूर ही रहे। इसके बाद अपने शानदार कमबैक के चलते उन्हें साल 2011 के विश्व कप में भी टीम में जगह बनाई। साल 2011 के विश्व कप में आशीष नेहरा ने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आशीष नेहरा ने अपने करियर में 17 टेस्ट मैच खेले और 3.25 की इकॉनोमी रेट से 44 विकेट अपने नाम किए। वहीं एकदिवसीय करियर में आशीष नेहरा ने 120 मुकाबले खेले। इसमें उन्होंने 5.2 की इकॉनोमी रेट से 157 विकेट झटके। क्रिकेट से अपने संन्यास के बाद आशीष नेहरा ने कमेंट्री में अपने करियर की शुरुआत कर दी है।