बिना किसी शक व सुबह के हमने जैक्स कालिस को दक्षिण का अफ्रीका का अबतक सबसे बेहतरीन क्रिकेटर चुना है। जिनके आंकड़े हर फॉर्मेट में बेहतरीन रहे हैं। इस ऑलराउंडर ने टेस्ट व वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन व 250 से ज्यादा विकेट लेकर को खुद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर साबित भी किया है। इसके अलावा उनके नाम से 300 से ज्यादा विकेट भी दर्ज हैं। बल्लेबाज़ी में कालिस की तकनीक बेहद शानदार थी। उन्होंने दक्षिण को कई मैच जितायें हैं तो कईयों में उन्होंने प्रोटेस को मंडराती हार के खतरे से भी बचाया है। जबकि गेंदबाज़ी में वह किसी विशुद्ध तेज गेंदबाज़ से कम नहीं थे। वह दक्षिण के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। लेखक-साहिल जैन, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor