डोनाल्ड अपने नाम के अलावा “वाइट लाइटिंग” उपनाम से भी खासे लोकप्रिय थे। विश्व क्रिकेट में दोबारा वापसी करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की सफलता में एलन डोनाल्ड का योगदान अहम रहा है। क्लासिक एक्शन में डोनाल्ड की बलखाती तेज गेंदों का सामना करते हुए बल्लेबाजों के चेहरों पर खौफ देखा जा सकता था। डोनाल्ड ने टेस्ट में 330 व वनडे में 272 विकेट लिए थे। उनका स्ट्राइक रेट क्रमश: 47 व 31.4 था। उन्होंने लम्बे समय तक दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ी की अगुवाई की। इसके साथ ही वह 90 के दशक के दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे।
Edited by Staff Editor