# 6 एंड्रयू हडसन
Ad
1992 से 1998 के बीच 6 साल तक एंड्रयू हडसन दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और एकदिवसीय मैचों के नियमित सदस्य थे। 1991 से 1997 के बीच, हसडन ने 88 वनडे में पारी की शुरुआत की थी, जिसमें 29.41 की औसत से 2559 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के 'क्राइसिस मैन' ने अपने एकदिवसीय करियर में दो शतक लगाए हैं और 161 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है, जो 1996 के विश्व कप में रावलपिंडी में नीदरलैंड के खिलाफ आया था।
Edited by Staff Editor