Ad
: 66000 स्थापना वर्ष: 1864 गृह स्टेडियम: भारत, बंगाल, कोलकाता नाईट राइडर्स दिलचस्प तथ्य: #1 सन 1996 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए ये स्टेडियम याद किया जाता है, ये मैच भारत की बल्लेबाज़ी ढहने के बाद मचे उपद्रव के बाद श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया गया था। #2 साल 2000-01 में हुई भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दौरान हरभजन ने इसी मैदान पर हैट्रिक ली थी। वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ बने थे। #3 वीवीएस लक्ष्मण ने यहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार 281 रन की पारी साल 2001 टेस्ट सीरीज में बनाई थी। #4 रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ यहाँ वनडे मैच में 264 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी।
Edited by Staff Editor