बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों से मैच जीतने और अपने करिश्माई शॉट्स से दर्शकों का दिल जीतने के कारण आईपीएल को मुख्य रूप से बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है। मगर कई ऐसे मौके भी रहे हैं जब मैच पर बल्लेबाजों को मुँह की खानी पड़ी है , टीमों को बहुत ही मामूली से स्कोर पर पारी सिमटने को मजबूर होना पड़ा है। दर्शकों ने मैदान के पार जाते छक्कों के साथ साथ लो स्कोरिंग मैच भी देखे हैं। अब तक किसी भी टीम का लो स्कोर 49/10 है , ये टीम कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली ,क्रिस गेल , एबी डीविलियर्स जैसे सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी। 23 अप्रैल 2017 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नारेन के 34 रन की बदौलत 131 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। पिछले आईपीएल सत्र में अपने बुरे दौर से गुजरी आरसीबी के इस मैच में शुरुआती दो विकेट क्रमशः 2 और 3 के स्कोर पर गिर गये थे। 24 पर चौथा विकेट के गिरने बाद गेल और स्टुअर्ट बिन्नी ने पारी को संभालने की कोशिश लेकिन दोनों ही 40 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद भी विकेटों का पतझड़ रुका नहीं ,बाकी के 4 बल्लेबाज 9 रन के भीतर ही निपट गए। इस मैच में आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। इतना ही नहीं महज़ 4 बल्लेबाज ही 5 से अधिक रन जोड़ सके। कोहली समेत तीन बल्लेबाज तो शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इस तरह ये मैच अब तक का किसी भी टीम द्वारा सबसे कम स्कोर का गवाह बना।
अन्य मैचों में टीमों द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर :
#1 राजस्थान रॉयल्स( 58 ) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर #2 दिल्ली डेयरडेविल्स (66) vs मुंबई इंडियन्स #3 दिल्ली डेयरडेविल्स (67) vs किंग्स-11 पंजाब #4 कोलकाता नाइट राइडर्स (67) vs मुंबई इंडियन्स #5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (70) vs राजस्थान रॉयल्स #6 किंग्स-XI पंजाब (73) vs पुणे सुपरजोइंट्स #7 कोची टस्कर्स केरल (74) vs डेक्कन चार्जर्स #8 चेन्नई सुपर किंग्स (79) vs मुंबई इंडियन्स #9 दिल्ली डेयरडेविल्स (80 ) vs सनराइज़र्स हैदराबाद #10 राजस्थान रॉयल्स (81) vs कोलकाता नाइट राइडर्स