#) इकबाल (2005)
पिछले दो दशकों की सबसे प्रेरित करने वाली कहानियों में से एक थी इकबाल की कहानी। एक ऐसा लड़का, जोकि सुन और बोल नहीं सकता, लेकिन क्रिकेट के लिए दीवानगी काफी ज्यादा। इकबाल को उनकी बहन और कोच से अपना सपना पूरा करने के लिए काफी मदद मिली।
श्रेयस तलपड़े ने इकबाल का किरदार काफी जबरदस्त तरीके से निभाया। उन्होंने एक लड़के का सफर दिखाया कि कैसे शुरुआत में उन्हें किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन फिर भी अपनी मेहनत और कोच (नसीरुद्दीन शाह) की मदद से सभी को गलत साबित किया और भारतीय टीम के लिए खेलने में कामयाब हुए।
इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और तारीफ भी हुई। इसके अलावा इकबाल फिल्म को कई अवॉर्ड भी मिले। इस फिल्म में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव भी नजर आए थे।
Edited by मयंक मेहता