1.वेस्टइंडीज के खिलाफ 1976 में 406 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा
भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 400 से भी ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल कर चुकी है। ये कारनामा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और वो भी तब जब कैरेबियाई टीम वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक थी।
1976 में पोर्ट आफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 359 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 228 रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 271/6 पर घोषित कर दी और भारत को 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ के बेहतरीन शतक की बदौलत भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। मोहिंदर अमरनाथ ने भी 85 रनों का अहम योगदान दिया था।
Edited by सावन गुप्ता