1.इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम वनडे में दो बार ये कारनामा कर चुकी है। उन्होंने फरवरी 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में इंग्लिश टीम ने कुल 280 रन चौके-छक्के से बनाए थे। इंग्लैंड ने 34 चौके और 24 छक्के इस पारी में लगाए थे।
इससे पहले इंग्लैंड टीम ने 2018 में नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ चौके-छक्के से 290 रन बना दिए थे। ये वनडे इतिहास में चौके - छक्के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है। इंग्लैंड की टीम ने उस मैच में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे और 41 चौके और 21 छक्के जड़े थे।
Edited by सावन गुप्ता