3 युवा खिलाड़ी जो दलीप ट्रॉफी में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन, धाकड़ ओपनर भी है शामिल

Top 3 batters to look out for in duleep trophy 2024
बड़े खिलाड़ी जो दलीप ट्रॉफी में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

3 Players Could Scored Most Runs In Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी 2024 की सभी टीमों के खिलाड़ियों का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। ऐसे में अब भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में शुमार दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला आगामी 5 सितंबर को अनंतपुर में खेला जाएगा। इस बार मौजूदा समय में कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज ना होने के चलते भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से सभी की नजरें तीन बल्लेबाजों पर रहेंगी, जो संभवतः सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

दलीप ट्रॉफी 2024 में संभवतः मुख्य रूप से सभी की नजरें रुतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पर रहेंगी, जो कि अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाते हुए टूर्नामेंट में टॉप रन स्कोरर बन सकते हैं। बता दें कि, ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज भी अपनी प्रतिभा जाहिर कर चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे कई अन्य बड़े नाम भी दलीप ट्रॉफी 2024 में शामिल हैं। ऐसे में इस बार का यह टूर्नामेंट कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है।

3.ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज ने अपने करियर में कुल 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.4 की औसत और 100.6 की स्ट्राइक रेट से कुल 2041 रन बनाए हैं। ऋतुराज वर्तमान में देश के शानदार युवा सलामी बल्लेबाजों की सूची में शुमार हैं, जो कि पिच पर टिककर रनों की गति बढ़ाने में बेहद माहिर हैं।

2.यशस्वी जायसवाल

यशस्वी ने 75.6 की शानदार औसत और 68.4 की स्ट्राइक रेट से 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 2873 रन बनाए हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शुरुआती तौर पर टीम प्रदान करने के रूप में जायसवाल को बखूबी जाना जाता है।

1.शुभमन गिल

यशस्वी और ऋतुराज के मुकाबले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अधिक अनुभव रखने वाले शुभमन गिल ने 52 मैचों में 49.8 की औसत और 67.8 की स्ट्राइक रेट से 4034 रन बनाए हैं। शुभमन ने अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के दम पर करियर के शुरुआत समय से ही एक पहचान कायम की है।

Duleep Trophy 2024 में कप्तानी करते नजर आएंगे गिल और ऋतुराज

बता दें की, दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में कुल 4 टीमें शामिल हैं, जिनका नाम क्रमशः टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी है। ऐसे में टीम ए की कमान शुभमन गिल, टीम बी की कमान अभिमन्यु ईश्वरान, टीम सी की कमान ऋतुराज गायकवाड और टीम डी की कमान श्रेयश अय्यर संभालते हुए नजर आएंगे। इस दौरान दर्शकों को इनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव भी देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications