#2 मुरली विजय, 144 (दिसंबर 2014)
वर्तमान समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय कुछ साल पहले तक भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज थे। बतौर ओपनर विजय का प्रदर्शन भी काफी शानदार था। साल 2014 में दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में गाबा के मैदान में विजय ने एक जबरदस्त पारी खेली थी। विजय ने 213 गेंदों में 144 रन बनाये थे और अपनी इस पारी के दौरान 22 चौके जड़े थे।
#1 सौरव गांगुली, 144 (दिसंबर 2003)
सौरव गांगुली की यह पारी गाबा के मैदान में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी कही जा सकती है। 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले किसी को भी भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कम ही थी क्योंकि भारत का घर के बाहर टेस्ट में काफी खराब प्रदर्शन था। हालाँकि उस दौरे के पहले ही टेस्ट में कप्तान गांगुली ने एक जबरदस्त पारी खेली और पूरी सीरीज के लिए एक अलग ही माहौल बना दिया । गांगुली ने 196 गेंदों में 144 रन की शानदार पारी खेली और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।