1.वकार यूनिस
इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस का नाम है। वकार यूनिस और वसीम अकरम की जोड़ी काफी मशहूर थी। ये गेंदबाज जब अपनी लय में होते थे तो किसी भी टीम के लिए इनका सामना करना आसान नहीं होता था।
वकार यूनिस ने सिर्फ 252 मैचों में 400 विकेट ले लिए थे। उन्होंने 8 दिसंबर 2002 को डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।
Edited by सावन गुप्ता