क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजों का काफी महत्व होता है। बल्लेबाज आपको मैच जिता सकते हैं लेकिन कोई टूर्नामेंट या सीरीज जीतने के लिए गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन करना काफी अहम माना जाता है। अगर किसी टीम की गेंदबाजी अच्छी है तो उसके जीतने के आसार बढ़ जाते हैं।
पाकिस्तान टीम अपनी गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर थी और अब भी पाकिस्तान में कई जबरदस्त गेंदबाज हैं। वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर, अब्दुल कादिर, आकिब जावेद नाम लेते जाइए लेकिन ये लिस्ट खत्म नहीं होगी। ऐसे ही अन्य टीमों की अगर बात करें तो शेन वॉर्न, ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, जहीर खान, अनिल कुंबले, शॉन पोलक, मखाया एन्टिनी, हीथ स्ट्रीक जैसे गेंदबाज काफी मशहूर थे।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगर मौका मिले तो वो एक बेहतरीन ओपनर साबित हो सकते हैं
अगर किसी टीम में कोई बेहतरीन गेंदबाज है तो वो अपने पूरे ओवर करता है और उसे लगातार मैचों में खेलने का मौका मिलता है। टीम के नियमिति गेंदबाजों को काफी गेंदबाजी करनी पड़ती है, क्योंकि सारा दारोमदार उन्हीं पर होता है। इसी वजह से अपने करियर में ऐसे गेंदबाज काफी गेंदबाजी करते हैं। हम आपको उन टॉप 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकी हैं।
3.शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अफरीदी एक जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाज थे लेकिन वो स्पिन गेंदबाजी भी काफी बढ़िया करते थे। अक्सर अहम मौकों पर विकेट चटकाकर उन्होंने पाकिस्तानी टीम को जीत दिलाई। यही वजह है कि वो टीम के एक नियमित गेंदबाज बन गए थे और उन्होंने लगातार गेंदबाजी की।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 3 टीमें
शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 1996 से 2015 तक कुल 398 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान 17670 गेंदें फेंकी। शाहिद अफरीदी ने 13632 रन अपने वनडे करियर में खर्च किए और 395 विकेट भी चटकाए।