IPL 2018: 3 टीम जिनका गेंदबाज़ी आक्रमण इस सीज़न हो सकता है घातक

#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हमेशा से ही अपनी स्टार बैटिंग लाइन-अप के जानी गई है। उन्होंने हमेशा अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बल्लेबाजी के लिए सफल साबित होने वाली पिचों को ही तैयार करवाया है। बल्लेबाजी वाली पिच होने का फायदा सीधा बल्लेबाजों का मिलता हैं। जिसके कारण बल्लेबाज आतिशी बल्लेबाजी करते हुए रनों को स्कोर करते और बड़े स्कोर वाले मैचों को अस्तित्व में लेकर आते हैं। ज्यादा स्कोर करने से दर्शक भी उत्साहित होता है। हालांकि इस सीजन के लिए आरसीबी का गेंदबाजी क्रम भी किसी से कम नहीं है। आरसीबी के पास एक से बढ़कर एक शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। जिसके चलते आरसीबी को बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों से भी भरपूर मदद मिलती रहेगी। इस साल आरसीबी ने अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने का पूरा प्रयास किया है। उन्होंने आरटीएम कार्ड का उपयोग करते युजवेन्द्र चहल को बरकरार रखा। वहीं आरसीबी ने वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाज को भी अपनी टीम में शामिल किया। स्पिन गेंदबाजी में दोनों ही खिलाड़ी माहिर हैं और अपनी फिरकी के कमाल से विरोधी बल्लेबाज को वापस पैवेलियन भेज देने में माहिर हैं। गेंदबाजी के मामले में आरसीबी ने कोलकाता के पिछले साल के पूरे गेंदबाजी आक्रमण को अपने साथ जोड़ लिया है, जिसने पिछले साल आरसीबी को 49 रनों पर ही समेट दिया था। क्रिस वोक्स, नाथन कुल्टर-नाइल, उमेश यादव और कॉलिन डी ग्रैंडहॉम जैसे गेंदबाजों ने मिलकर पिछले साल महज 49 रनों के स्कोर पर आरसीबी की टीम को आउट कर दिया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी इस सीजन के लिए आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होगें। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास मोहम्मद सिराज, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी और नवदीप सैनी के जैसे युवा भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं जो इस आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं।