IPL 2018: 3 टीम जिनका गेंदबाज़ी आक्रमण इस सीज़न हो सकता है घातक

#1 कोलकाता नाइट राइडर्स

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स एक ऐसी टीम है जिसने हमेशा से ही एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के महत्व पर बल दिया है। नीलामी में उन्होंने विश्वसनीय और प्रभावी गेंदबाजों को खरीदने के लिए हमेशा अधिक खर्च किया है। इस साल की आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजों की खरीद का सिलसिला जारी रखा था। टीम में सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल जैसे प्रभावकारी गेंदबाज हैं। इन गेंदबाजों के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का गठन किया है। जो टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त करने में काफी होगी। इन गेंदबाजों के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के पास युवा और अनुभवी गेंदबाजी का मिश्रण भी है। इनमें विनय कुमार और पियुष चावला उन पुराने खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने आईपीएल के सभी सीजन खेले हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के भारतीय अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम से कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद हैं। कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने हाल में खत्म हुए अंडर -19 विश्व कप में अपनी गति और स्थिरता के साथ अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था। वहीं कोलकाता इस साल आईपीएल के लिए मिचेल जॉनसन की उपलब्धता की भी उत्सुकता से इंतजार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज हाल ही हेड इंजरी से ग्रस्त हो गए थे। जिसके बाद से ही उनके टूर्नामेंट में खेले जाने को लेकर सवाल हैं। जॉनसन की उपलब्धता पहले से ही मजबूत केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण के लिए एक अतिरिक्त प्रोत्साहन का काम करेगी। लेखक: रैना अनुवादक: हिमांशु कोठरी

App download animated image Get the free App now