#2 अनिल कुंबले - 8/141, सिडनी (2003 - 04)
सिडनी टेस्ट में सचिन की शानदार 241* रन की पारी के बाद भारत की तरफ कुंबले ने अपनी लेग स्पिन का जलवा दिखाया। भारत ने अपनी पहली पारी में सचिन के दोहरे शतक की मदद से 705/9 के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेडन और लेंगर के बीच 147 रन की शानदार साझेदारी हुयी। इस जोड़ी को तोड़ने के लिए भारतीय कप्तान गांगुली ने कुंबले को गेंद थमाई। कुंबले ने इन दोनों को पवेलियन की राह दिखाते हुए पूरी टीम के बल्लेबाजों में से 8 खिलाड़ियों को 141 रन खर्च करके आउट किया।
#1 कपिल देव - 8/106, एडिलेड (1985 - 86)
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का यह प्रदर्शन आज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ बना हुआ है। 1985-86 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से खूब तंग किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में कामयाबी हासिल की। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 381 रन ही बना पाया और भारत ने पहली पारी में 520 रन बनाये।
कपिल देव ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के अहम विकेट चटकाए थे और उन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जो पूरी तरह से सेट हो गए थे। कपिल ने 106 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किये थे।