2. आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच का रिकॉर्ड भी कप्तान के तौर पर आईपीएल में बेहद खराब है। फिंच ने आईपीएल में कई टीमों की तरफ से हिस्सा लिया है। वो कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं और एक सीजन उन्हें कप्तानी करने का मौका भी मिला था।
आरोन फिंच ने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया की कप्तानी की थी लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। उनकी कप्तानी में टीम को 10 में से 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और सिर्फ 2 ही मैचों में जीत मिली थी।
Edited by सावन गुप्ता