3 पूर्व बल्लेबाज जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम के रुतबे को बदल दिया!

विश्व कप जीतने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते सचिन तेंदुलकर
विश्व कप जीतने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते सचिन तेंदुलकर

#2 सौरव गांगुली

नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद खुशी जाहिर करते सौरव गांगुली
नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद खुशी जाहिर करते सौरव गांगुली

दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी जैसे कई शानदार खिलाड़ियों का पदार्पण भी उनकी कप्तानी के दौरान हुआ। गांगुली भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2002 में मशहूर नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी और 2003 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। वो भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक हैं।

सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए 311 मैचों में 41.02 की शानदार औसत से 11363 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम को एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी दी जिसने भारतीय टीम को कई मैच जिताये। निश्चित ही सौरव गांगुली ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम के एकदिवसीय रुतबे को मजबूत करने में मदद की है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता