#3 राहुल द्रविड़
भारतीय टीम की दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पदार्पण 1996 में किया था। उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से 344 मैचों में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल द्रविड़ भी काफी समय तक भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान रहे हैं और भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण मैच जिताये। राहुल द्रविड़ नेे भारतीय क्रिकेट टीम के एकदिवसीय रूतबे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
वैसे तो राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट में योगदान के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने भारतीय एकदिवसीय टीम के लिए भी अमूल्य योगदान दिया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। आज भारतीय टीम दुनिया की मजबूत एकदिवसीय टीमों में से एक है जो इनके योगदान के बिना कभी नहीं हो सकता था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।