टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-3 भारतीय बल्लेबाज

India v Bangladesh - ICC Twenty20 World Cup
India v Bangladesh - ICC Twenty20 World Cup

अभी तक के टी20 क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने विस्फोटक पारियां खेली हैं। टी20 क्रिकेट की अगर बात करें तो क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, एबी डीविलियर्स, क्रिस लिन, जॉनी बेयरेस्टो, रोहित शर्मा, युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी इस फॉर्मेट के माहिर माने जाते हैं। इन बल्लेबाजों ने टी20 में कई जबरदस्त विस्फोटक पारियां खेली हैं।

इस फॉर्मेट में बल्लेबाज ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाते हैं और कम गेंदों पर ही ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि फैंस टी20 क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उन्हें टी20 फॉ़र्मेट में काफी ज्यादा बाउंड्री देखने को मिलती है और उनका पूरा मनोरंजन होता है।

टी20 में तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज छक्कों पर ज्यादा विश्वास रखते हैं, इसलिए वो खूब छक्के लगाने की कोशिश करते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी कई बल्लेबाजों ने काफी छक्के लगाए हैं। हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

3.विराट कोहली

India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। विराट कोहली जब क्रीज पर आते हैं तो थोड़ा टाइम भले ही लेते हैं लेकिन उसके बाद जरूरत पड़ने पर वो काफी तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते हैं।

विराट कोहली ने 2012 से लेकर 2022 तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 27 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 28 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 1141 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है।

2.युवराज सिंह

India v Sri Lanka - ICC World Twenty20 Bangladesh 2014 Final
India v Sri Lanka - ICC World Twenty20 Bangladesh 2014 Final

2007 में जब भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो युवराज सिंह का योगदान उसमें सबसे अहम था। उस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने कई बेहतरीन पारियां खेलकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। उनको 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्कों के लिए जाना जाता है।

युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। 2007 से 2016 तक भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में कुल 31 मुकाबले उन्होंने खेले और इस दौरान 33 छक्के लगाए। इन 33 में से उनके ज्यादातर छक्के 2007 के वर्ल्ड कप में आए थे।

1.रोहित शर्मा

India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। 2007 से लेकर 2022 तक 39 मुकाबले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं। इस दौरान 36 पारियों में रोहित शर्मा ने 35 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 963 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.88 का रहा है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़