3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाए हैं

मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर  
मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर  

#2 सचिन तेंदुलकर (7)

 सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने तो लगभग सभी टेस्ट खेलने वाली टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है। यह दिग्गज बल्लेबाजी को बहुत ज्यादा ही आसान बना देता था। इस दिग्गज ने अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड के खिलाफ भी जबरदस्त पारियां खेली हैं। सचिन ने अपने लम्बे टेस्ट करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 7 शतक जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 193 रन है।

#1 राहुल द्रविड़ (7)

राहुल द्रविड़ 
राहुल द्रविड़

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले राहुल द्रविड़ भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक थे। द्रविड़ देश और विदेश दोनों ही जगह भारत की बल्लेबाजी क्रम को एक छोर से थामने का काम करते थे। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड के खिलाफ कई जबरदस्त शतकीय पारियां खेली हैं। द्रविड़ ने 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 7 शतक जड़ते हुए 1950 रन बनाये। कई बार द्रविड़ अकेले ही इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते थे और टीम को मुश्किलों से उभारते थे। इंग्लैंड के खिलाफ द्रविड़ का सर्वाधिक स्कोर 217 रन है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar