Most sixes in 2024 in T20Is for India: भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2024 में खासकर टी20 फॉर्मेट में खूब जलवा देखने को मिला है। टीम इंडिया ने इस साल ना सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया है, बल्कि वो इस साल लगातार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2024 में कुछ बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसमें एक नाम कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी आता है।
भारतीय टीम के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वो छक्कों की लिस्ट में टीम इंडिया की तरफ से टॉप पर नहीं हैं। तो चलिए आपको बताते हैं भारत के वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के।
3. सूर्यकुमार यादव- 22 छक्के
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूदा वक्त में इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव का पिछले कुछ सालों से जलवा रहा है। जहां इस साल भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। वो इस साल भारत के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उन्होंने 22 छक्के लगाए। वो भारत के लिए इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं।
2. रोहित शर्मा- 23 छक्के
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस शॉर्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। हिटमैन के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 2024 के साल में भी खूब हिट्स लगाए। उन्होंने इस साल भले ही जून के बाद टी20 फॉर्मेट में ना खेला हो, लेकिन इस साल उनके बल्ले से सिर्फ 11 मैच में 23 छक्के निकले और वो भारत के लिए 2024 में टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।
1. संजू सैमसन- 31 छक्के
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साल 2024 में खूब धूम मचायी है। इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे साल खूब रनों की बारिश की। वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2024 में खेले 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 12 पारियों में 31 गगनचुंबी छक्के लगाए।