Most ducks in IPL History: क्रिकेट जगत के सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग आईपीएल का एक और एडिशन सामने खड़ा है। इस मेगा टी20 लीग का इस बार 18वां सीजन होने जा रहा है। आईपीएल 2025 को लेकर फ्रेंचाइजी अपनी तैयारी में लग चुकी हैं। आईपीएल के इस महाकुंभ के लिए एक बार फिर से खिलाड़ी कीर्तिमान स्थापित करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। जो अपने नाम यादगार कमाल करना चाहेंगे।
इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग में वैसे एक से एक कमाल के रिकॉर्ड बने हैं। जिसमें कुछ ऐसे कीर्तिमान है, जो खिलाड़ी हमेशा-हमेशा के लिए याद करना चाहेगा। तो कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो कोई भी खिलाड़ी याद नहीं करना चाहेगा। जिस तरह से शतक और अर्धशतक के साथ ही कुछ और बड़े रिकॉर्ड्स हैं, वैसे ही इस लीग में कुछ बल्लेबाजों के नाम सबसे ज्यादा शून्य करने का अनचाहा रिकॉर्ड है। तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले 3 बल्लेबाज।
3.रोहित शर्मा- 17 डक
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल में सबसे कामयाब बल्लेबाजों की सूची में शामिल रोहित शर्मा भी इस अनचाहे रिकॉर्ड से अछूते नहीं रहे हैं। इस मेगा लीग में गेंदबाजों की जबरदस्त धज्जियां उड़ाने वाले हिटमैन इस लीग में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। वो आईपीएल के इतिहास में 2008 से 2024 तक 257 मैच की 252 पारियों में 17 बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे हैं।
2.दिनेश कार्तिक- 18 शून्य
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में पहले ही सत्र से खेल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने पिछले साल आईपीएल खत्म होने के बाद सभी आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। दिनेश कार्तिक इस मेगा टी20 लीग में कुछ बेहतरीन पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं, लेकिन वो सबसे ज्यादा बार आउट होने की लिस्ट में भी शामिल हैं। कार्तिक आईपीएल में 257 मैच की 234 पारियों में 18 बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं।
1.ग्लेन मैक्सवेल- 18 शून्य
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक ग्लेन मैक्सवेल का इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ा कद है। इस बल्लेबाज ने आईपीएल में भी खास नाम किया है। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में 2012 से खेल रहे हैं और सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड में से एक अपने नाम किए हुए हैं। मैक्सवेल इस लीग में अब तक 134 मैच की 129 पारियों में 18 बार डक का शिकार बने हैं और वो इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।