#2 हरभजन सिंह (42)
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह लम्बे समय तक टेस्ट प्रारूप में भारतीय गेंदबाजी के एक प्रमुख स्तम्भ रहे हैं। हरभजन और कुंबले की जोड़ी ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। हरभजन सिंह अपनी फिरकी से विकेट लेने में माहिर थे। इस दिग्गज ने चेन्नई के मैदान में भी टेस्ट में ढेर सारे विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह ने चेन्नई में खेले 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 42 विकेट झटके हैं और इस दौरान तीन बार 5 तथा एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
#1 अनिल कुंबले (48)
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने चेपॉक में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। कुंबले अपनी सटीक लाइन और टर्न से विकेट लेते थे। इस दिग्गज ने चेपॉक में खेले 8 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 48 विकेट झटके हैं। इस दौरान कुंबले ने पांच बार 5 विकेट तथा एक बार 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।