Most T20I wickets for India in 2024 : कैलेंडर से साल 2024 अब इतिहास बनने से कुछ ही दिन दूर है। जिसके बाद ये साल हमेशा के लिए अलविदा कह देगा। इस साल क्रिकेट गलियारों में एक से एक जबरदस्त और यादगार प्रदर्शन देखने को मिले। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट में ये साल बहुत ही शानदार रहा, जहां बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया।
भारतीय टीम के कुछ गेंदबाजों ने तो इस पूरे साल अपनी बॉलिंग से जबरदस्त कमाल दिखाया है। टीम इंडिया के गेंदबाजों में ऐसे कई गेंदबाजों ने खूब विकेट निकाले और अपना नाम खास लिस्ट में बनाया। चलिए आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के वो 3 गेंदबाज जिन्होंने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट।
3.अक्षर पटेल- 20 विकेट
टीम इंडिया ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया उसमें स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस गुजराती खिलाड़ी ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि स्पिन गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया। अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए इस पूरे साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी मैच खेले। उन्हें भारत के लिए 16 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस दौरान 22 विकेट झटके। वो भारत के लिए 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।
2.रवि बिश्नोई- 22 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब धीरे-धीरे रिस्ट स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल का स्थान पूरी तरह से कट गया है। उनकी जगह पर अब राजस्थान के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने ले ली है। इस युवा स्पिन गेंदबाज को इस साल टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में काफी मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा भी खूब उठाया। बिश्नोई ने साल 2024 में भारत के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए।
1.अर्शदीप सिंह- 36 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का साल 2024 में जबरदस्त जलवा रहा है। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब विकेट निकाले हैं। उन्होंने ना सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट निकाले, बल्कि वो इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 2024 में टी20 इंटरनेशनल में 18 मैच खेले जिसमें वो 36 विकेट लेने में सफल रहे।