#2 भुवनेश्वर कुमार (6.21)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार T20 प्रारूप में भारत के लिए हमेशा से रन रोकने वाले गेंदबाज रहे हैं । भुवनेश्वर ने शुरुआती ओवरों में तथा अंतिम के ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6.21 के इकॉनमी रेट से रन देते हुए 8 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और चोट के कारण को टीम से बाहर चल रहे हैं।
#1 हरभजन सिंह (5 .18)
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पिछले कई सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन एक समय था जब वह इस प्रारूप में टीम इंडिया के लिए मुख्य स्पिनर हुआ करते थे।इस दिग्गज गेंदबाज ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5.18 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। हरभजन ने 5 मुकाबलों में मात्र दो विकेट लिए लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके हैं।