क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजों का काफी महत्व होता है। बल्लेबाज आपको मैच जिता सकते हैं लेकिन कोई टूर्नामेंट या सीरीज जीतने के लिए गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन करना काफी अहम माना जाता है। अगर किसी टीम की गेंदबाजी अच्छी है तो उसके जीतने के आसार बढ़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने वाली 3 टीमें
किसी टीम में कोई बेहतरीन गेंदबाज है तो वो अपने पूरे ओवर करता है और उसे लगातार मैचों में खेलने का मौका मिलता है। टीम के नियमिति गेंदबाजों को काफी गेंदबाजी करनी पड़ती है, क्योंकि सारा दारोमदार उन्हीं पर होता है। इसी वजह से अपने करियर में ऐसे गेंदबाज काफी गेंदबाजी करते हैं। हम आपको उन टॉप 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकी हैं।
3.कपिल देव
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। कपिल देव अपने जमाने के जबरदस्त ऑलराउंडर थे। कहा जाता है कि पहले भारत सिर्फ स्पिनरों का गढ़ हुआ करता था और यहां से कोई तेज गति से डालने वाला गेंदबाज नहीं निकलता था लेकिन कपिल देव ने इस सिलसिले को तोड़ा। वो एक ऐसे गेंदबाज थे जो वास्तव में तेज गति से गेंदबाजी किया करते थे।
कपिल देव ने 1978 से लेकर 1994 तक अपने वनडे करियर में कुल 225 मुकाबले भारतीय टीम के लिए खेले। इस दौरान उन्होंने 11202 गेंद फेंकी। कपिल देव ने 225 वनडे मैचों के दौरान 253 विकेट भी चटकाए। अपनी कप्तानी में उन्होंने भारत को 1983 का वर्ल्ड कप भी जिताया।