Most Catches for India in Champions Trophy: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खास इवेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का एक और एडिशन रोमांच के साथ तैयार है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इस बार का टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया भी पूरी तरह तैयार है और अपना जलवा दिखाने का इंतजार कर रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हो या गेंदबाज इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। इसी तरह से टीम इंडिया के फील्डर्स ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल दिखाया है। जिन्होंने इस इवेंट के इतिहास में खूब कैच लपके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 फील्डर जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच।
3.राहुल द्रविड़- 8 कैच
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए कई साल तक अपनी सेवाएं दी। जिसमें उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल द्रविड़ ने चैंपियंस ट्रॉफी में ना सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि फील्डिंग से भी कमाल किया है। उन्होंने इस मेगा इवेंट में 1998 से 2009 तक कुल 19 मैच खेले। जिसमें उन्होंने कुल 8 कैच पकड़े। वो भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे।
2.सुरेश रैना- 8 कैच
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपनी फील्डिंग से जबरदस्त छाप छोड़ी है। इस धाकड़ खिलाड़ी का नाम उनके दौर में भारत ही नहीं विश्व के सबसे अच्छे फील्डर्स में शुमार रहा। सुरेश रैना ने अपनी फील्डिंग से कई बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। वो टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेले। जहां उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2006 से 2013 तक कुल 13 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 8 कैच पकड़े।
1.सौरव गांगुली- 12 कैच
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर हर मामले में शानदार रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान से लेकर एक बल्लेबाज के रूप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में फील्डिंग में भी खास रिकॉर्ड रहा है। दादा ने 1998 से 2004 तक खेले इस इवेंट में कुल 13 मैचों में 12 कैच लेने में सफल रहे। वो भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने में सफल रहे।