#2 भागवत चंद्रशेखर (6/38), ओवल 1971
पूर्व लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर ने 1971 में द ओवल में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 38 रन पर 6 विकेट चटकाए थे। भागवत ने अपनी फिरकी में इंग्लिश बल्लेबाजों को फसांते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। चंद्रशेखर की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे और पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 101 रन पर ढेर हो गयी। पहली पारी की लीड को मिलाकर इंग्लैंड ने भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा , जिसे भारत ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से आसानी से हासिल कर लिया और चार विकेट से जीत दर्ज की।
#1 वीनू मांकड़ (8/55), चेन्नई 1952
1952 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में वीनू मांकड़ ने अपनी घातक स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था। मांकड़ ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में महज 52 रन खर्च करते हुए इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से आउट किया था। इंग्लैंड की टीम एक समय अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन मांकड़ की धीमी स्पिन गेंदों का जवाब उनके पास नहीं था। इस मैच को भारत ने एक पारी और 8 रन से जीता था।