#2 किरोन पोलार्ड (15)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी किरोन पोलार्ड का नाम आता है। पोलार्ड भी ब्रावो की तरह कई T20 क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं और टीमों की खिताबी जीत में हिस्सा बने हैं। पोलार्ड के नाम T20 प्रारूप में 15 ख़िताब हैं। पोलार्ड ने अभी तक अपने करियर में 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।
#1 ड्वेन ब्रावो (16)
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टॉप पर हैं। ब्रावो ने दुनिया भर में T20 क्रिकेट लीग में अपना एक मुकाम बनाया है। अपनी ऑलराउंडर क्षमता से ब्रावो दुनिया भर में खेली जाने वाली T20 लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ब्रावो के नाम T20 प्रारूप में 16 खिताब है। ब्रावो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में दो बार T20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता है। इसके अलावा ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से साल 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का ख़िताब भी अपने नाम कर चुके हैं।