टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के संयम की परीक्षा होती है। टेस्ट क्रिकेट में अगर सफल होना है तो बल्लेबाजों को काफी धैर्य के साथ खेलना होगा। अब तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और उन्होंने काफी ज्यादा रन भी बनाए हैं। इन बल्लेबाजों ने कई दिग्गज गेंदबाजों के सामने रन बनाए और उनकी गेंदों को बेहतरीन तरीके से खेला।
टेस्ट क्रिकेट को ही असली क्रिकेट कहा जाता है। इस प्रारूप में बल्लेबाज घंटों क्रीज पर जमें रहते हैं, भले ही उनके बल्ले रन ना निकलें लेकिन गेंद छोड़ने और उसे डिफेंस करने की कला उन्हें आनी चाहिए। अगर आपके अंदर ये कला नहीं है तो फिर आप टेस्ट क्रिकेट में सफल नहीं हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट की बात आते ही हमारे जेहन में राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, जैक कैलिस, जस्टिन लैंगर, वसीम जाफर और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों का नाम आता है। इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की है। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में कई शतक भी लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज भी टेस्ट क्रिकेट में हुए हैं, जिन्होंने बिना शतक लगाए काफी रन बनाए हैं।
आज हम टेस्ट क्रिकेट के उन टॉप 3 बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इस फॉर्मेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैचों की लिस्ट और उनके परिणाम
टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी
3.डेरिक मुरे- वेस्टइंडीज
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज डेरिक मुरे हैं। डेरिक मुरे ने 70 के दशक में उस वक्त कैरेबियाई टीम के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला, जब टीम तेज गेंदबाजों से भरी होती थी।
डेरिक ने अपना टेस्ट डेब्यू 1963 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में किया था और आखिरी टेस्ट मुकाबला 1980 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला। डेरिक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 62 मुकाबले खेले, जिसकी 96 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 1993 रन बनाए। डेरिक ने अपने टेस्ट करियर में 11 अर्धशतक लगाए लेकिन कभी शतक नहीं लगा। उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 91 रन रहा।