1.शेन वॉर्न
दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शेन वॉर्न अपने जमाने के दिग्गज गेंदबाज थे और उस समय जिस तरह की बैटिंग लाइन अप ऑस्ट्रेलिया की थी, उसकी वजह से उन्हें काफी कम ही मौके बैटिंग के मौके मिलते थे।
हालांकि इसके बावजूद 145 मैचों की 199 पारियों में शेन वॉर्न को बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन इस दौरान वो कभी शतक नहीं लगा सके। वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 3154 रन बनाए और 12 अर्धशतक जड़े। शेन वॉर्न महज 1 रन से अपने टेस्ट करियर का शतक लगाने से चूक गए। उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 99 रन है।
Edited by सावन गुप्ता