Most 350 Plus Runs In ODI : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बना दिए। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने इस मैच में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 102 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 112 रनों की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 64 गेंद पर 78 रन बनाए। इसी वजह से भारतीय टीम 350 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने 40वीं बार वनडे क्रिकेट में 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया। हम आपको बताते हैं कि वो टॉप 3 टीमें कौन-कौन सी हैं जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा बार 350 प्लस स्कोर बनाने का कारनामा किया है।
3.ऑस्ट्रेलिया - 28 बार
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 350 प्लस स्कोर बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर है। कंगारू टीम ने अभी तक 28 बार वनडे क्रिकेट में 350 प्लस का स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक समय पूरी तरह से दबदबा था और कोई भी टीम उनके आगे टिक नहीं पाती थी। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इसी वजह से उन्होंने 28 बार 350 प्लस का स्कोर भी बनाया है।
2.दक्षिण अफ्रीका - 33 बार
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप का कोई भी टाइटल नहीं जीता है। उन्होंने कई बार नॉकआउट में जगह बनाई है लेकिन हर बार उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी हमेशा से ही काफी खतरनाक रही है। इसी वजह से उन्होंने कई बड़े स्कोर वनडे में बनाए हैं। प्रोटियाज टीम 33 बार वनडे में 350 प्लस का स्कोर बना चुकी है। वो इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
1.भारत - 40 बार
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 350 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। टीम इंडिया ने अभी तक 40 बार वनडे में 350 प्लस का स्कोर बनाया है। टीम इंडिया के पास अभी तक कई सारे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। इसी वजह से बैटिंग में हमेशा से ही भारत ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है।