टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 3 टीमें

इंजमाम उल एक जबरदस्त टेस्ट क्रिकेटर थे
इंजमाम उल हक एक जबरदस्त टेस्ट क्रिकेटर थे

1.श्रीलंका

सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के नाम है। श्रीलंकाई टीम ने 2 अगस्त 1997 को भारत के खिलाफ कोलंबो में 6 विकेट पर 952 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। इन 952 रनों में से 448 रन श्रीलंका की टीम ने सिर्फ चौके और छक्के से लगाए थे, जिसमें 109 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

सनथ जयसूर्या ने 340, रोहश महानमा ने 225 और अरविंद डीसिल्वा ने 126 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 537 रन बनाए थे और ये मैच ड्रॉ रहा था।