# 2 भारत (3.5)
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप - 1, 2011 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी- 1.5, संयुक्त विजेता 2002, चैंपियंस 2013 आईसीसी विश्व टी 20- 1, 2007 मैच फिक्सिंग विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी सख्ती आ गई थी और टीम की कमान सौरव गांगुल को सौंप दी गई थी। साल 2000 के बाद गांगुली के पास प्रतिभाओं की भरमार थी। उनकी टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे तो वहीं वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा और एमएस धोनी जैसे नए खिलाड़ी शामिल थे। साल 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम को संयुक्त रूप से नेटवेस्ट ट्रॉफी श्रीलंका के साथ साझा करनी पड़ी क्योंकि फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में ही अपने नाम का डंका बजा दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर शानदार खेल दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। इसके बाद भारत की सफलता का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ जो कि आज तक चला आ रहा है। साल 2011 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही 28 साल बाद विश्व कप की खिताबी भिंड़त में श्रीलंका को मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। सचिन तेंदुलकर के करियर की यह पहली विश्व कप फाइनल जीत थी। इसके बाद भारत ने साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही धोनी ऐसे पहले कप्तान भी बने जिन्होंने तीन अलग-अलग आईसीसी खिताब के लिए टीम की कप्तानी की और जीत दिलाई।