#3 वेस्टइंडीज़ (3)
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप- 0 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी- 1, 2004 आईसीसी विश्व टी20- 2, 2012, 2016 साल 2000 से नई सदी की शुरुआत के बाद 2004 में वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रायन लारा के नेतृत्व शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के साथ ही टीम ने 2004 में आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद टी20 प्रारूप का विश्व कप शुरू हुआ। टी20 क्रिकेट के लिहाज से वेस्टइंडीज ने कई शानदार खिलाड़ियों को मौका दिया है जो मैदान पर आतिशी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और साथ ही वेस्टइंडीज में उन खिलाडियों की भरमार है जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं। इसी के चलते आज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की दुनियाभर की टी20 लीग में काफी मांग बढ़ गई है। अपनी इसी खूब के चलते वेस्टइंडीज की टीम ने दो बार टी20 विश्व कप खिताब भी अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज की टीम ने साल 2012 में अपने देश के लिए पहली बार टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला जीता था। साल 2012 के टी20 फाइनल में मार्लन सैमुअल्स ने शानदार बल्लेबाजी को अंजाम दिया था। इस मुकाबले में उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बनाकर फाइनल में श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। इसमें सैमुअल्स के जरिए आखिरी ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार छक्के भी शामिल थे। उस वक्त वेस्टइंडीज को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी। इसके बाद साल 2016 में भी वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल में जीत हासिल करते हुए दूसरी बार इस खिताब को जीता था। लेखक: यश मित्तल अनुवादक: हिमांशु कोठारी