जीत का जश्न इस अंदाज में मनाने की शुरुआत एमएस धोनी ने की, जब भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 विश्वकप जीता। उसी के बाद से इसका पालन किया जाने लगा। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में एकदिवसीय वर्ल्ड कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल जीत... धोनी ने हमेशा ही अपने आस-पास मौजूद युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी और उनके लिए अच्छा माहौल बनाया। इसी का नतीजा रहा कि धोनी को उनके शांत स्वभाव के लिए कुलदीप यादव, चहल, दीपक चहर जैसे कई खिलाड़ियों ने सराहा और उनकी तारीफ की। यहां तक कि मौजूदा भारतीय टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी में भी, एमएस धोनी को अपने साथियों से बहुत सम्मान और प्यार मिलता है।
Edited by Staff Editor