एमएस धोनी ने अपने करियर की शुरुआत सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, जहीर खान और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ की। धोनी के मन में उनके लिए बहुत सम्मान था और उन सभी के साथ उन्होंने एक लम्बा समय साझा किया। हालांकि, जल्द ही इन खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया और नई प्रतिभाओं के लिए भारतीय टीम के दरवाजे खोल दिए। धोनी ने इस दौर को बहुत अच्छे से संभाला और नए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा कि नए खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव न बने, जिससे कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इसी का नतीजा है कि आज हमारे पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा जैसे जबरदस्त खिलाड़ी हैं। इन सभी ने धोनी के प्रशिक्षण के तहत ही अपने करियर की शुरुआत की। एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी हर पीढ़ी में एक बार ही देखने को मिलते हैं। अपने शानदार करियर के अंत में, वह निश्चित रूप से 2019 क्रिकेट विश्व कप में अपना शानदार योगदान देंगे।