बैंगलोर में खेले गए तीसरे टेस्ट में हार के साथ भारत को टेस्ट सीरीज जीतना का मौका गँवाना पड़ा। यूनिस खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को सीरीज में बराबरी दिलाई। भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत एक के बाद एक दो मैच जीत के की, जिसमें दूसरा मैच एमएस धोनी के चलते याद किया जाता है। धोनी को दूसरे मैच में नंबर 3 के भेजा गया था और उन्होंने 148 रनों की धमाकेदार पारी खेली और छह मैचों की श्रृंखला में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, तीसरे मैच से हालात बदल गये और पाकिस्तान ने वापसी करते हुए क्रमशः 106 रनों से, फिर तीन विकेट, उसके बाद पांच विकेट और अंत में 159 रनों से भारत को हरा कर 4-2 से श्रृंखला अपने नाम कर ली। लेखक: यश मित्तल अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor