भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) की अगर बात करें तो अभी तक कई बेहतरीन बल्लेबाज यहां पर हुए हैं। क्रिकेट इतिहास को अगर उठाकर देखें तो भारत बल्लेबाजी का गढ़ माना जाता रहा है। एक से बढ़कर एक सुपरस्टार बल्लेबाज भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं।
सुनील गावस्कर से लेकर विराट कोहली तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है। बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड इन खिलाड़ियों के नाम ही रहे हैं। अगर हम सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने की खराब फील्डिंग के लिए भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना, दिया बड़ा बयान
भारतीय बल्लेबाजों ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं और लगातार कई कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। शतक और अर्धशतक लगाने के मामले में भी भारतीय खिलाड़ी काफी आगे रहे हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन चार दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। आईए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से प्लेयर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 4 भारतीय बल्लेबाज
4.सौरव गांगुली - 108 अर्धशतक
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। सौरव गांगुली ने कुल मिलाकर 523 पारियां अपने इंटरनेशनल करियर में खेली और इस दौरान कुल 107 अर्धशतक लगाए। वनडे में सौरव गांगुली ने 72 और टेस्ट क्रिकेट में 35 अर्धशतक जड़े। उन्होंने भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट नहीं खेला था।
3.विराट कोहली - 112 अर्धशतक
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूद कप्तान विराट कोहली हैं। कप्तान कोहली की अगर बात करें तो लगातार वो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने जितने कीर्तिमान बनाए थे, एक-एक करके कोहली उसे तोड़ते जा रहे हैं।
विराट कोहली ने अभी तक 477 पारियों में कुल 112 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 60 अर्धशतक उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगाया है। इसके अलावा टेस्ट में 25 और टी20 में उन्होंने 27 अर्धशतक जड़े हैं।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को तीसरे टी20 में नहीं खिलाए जाने को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज ने दिया बड़ा बयान