Indian Players Performance T20I Team of the Year: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडियन क्रिकेट टीम का आईसीसी टी20I टीम ऑफ द ईयर 2024 में जबरदस्त जलवा देखने को मिला है। आईसीसी ने शनिवार को आईसीसी टी20I टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया। जिसमें भारत के एक या दो नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों ने जगह बनायी। इस टीम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया।
रोहित शर्मा के अलावा भारत की तरफ से आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी मौका मिला। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल भारत के इन 4 खिलाड़ियों को साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में कैसा प्रदर्शन रहा है।
4.अर्शदीप सिंह- 36 विकेट
भारत के लिए साल 2024 में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने खास सुर्खियां बटोरी। उन्होंने पिछले साल काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने उस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट की झड़ी लगा दी। वो पिछले साल 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 विकेट लेने में सफल रहे। वो भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे तो ओवर ऑल 5वें बेस्ट विकेट टेकर रहे।
3.हार्दिक पांड्या- 352 रन और 16 विकेट
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का भी पिछले साल काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 2024 में अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाए। हार्दिक ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 17 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 14 पारियों में 44 की औसत से 150 के करीब की स्ट्राइक रेट के साथ 352 रन बनाए। और साथ ही 16 विकेट भी झटके।
2.जसप्रीत बुमराह- 15 विकेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पिछले साल काफी कमाल का प्रदर्शन रहा है। वो इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में स्थापित हो चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में बुमराह ने पिछले साल काफी शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 2024 में ज्यादा टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। वो पिछले साल खेले 8 मैचों में 15 विकेट लेने में सफल रहे और वो टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
1.रोहित शर्मा- 378 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनके लिए साल 2024 में टेस्ट में भी काफी खराब प्रदर्शन रहा। लेकिन उन्होंने टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता। रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में 11 मैच की 11 पारियों में 42 की औसत से 378 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट दर्ज की और 1 शतक के साथ ही 3 अर्धशतक लगाए।